Dimag: ‘दिमाग’ से जुड़े 35 ग़ज़ब रोचक तथ्य | Brain in Hindi by Azab Gaza...

Dimag: Amazing Facts about Brain in Hindi – दिमाग (मस्तिष्क) से जुड़े रोचक तथ्य
दिमाग क्या है ? कभी-कभी मेरे दिल में ये ख़्याल आता हैं कि दिमाग भी कितने कमाल की चीज हैं यह हर समय हमारे हुक्म के लिए तैयार रहता हैं. कई बार हम थक कर कहते है कि आज मेरा Dimag काम नही कर रहा.. बल्कि मस्तिष्क कभी थकता ही नही हैं. आज हम   बताएगे Brain In Hindi से जुड़े ऐसे तथ्य जिन्हें पढ़कर आपका सर चकरा जाएगा.
bonus facts :
क्या हमारे दिमाग कि memory full हो सकती है ?

Ans. हमारे दिमाग की memory unlimited होती हैं यह कंप्यूटर की तरह कभी नही कहेगा कि memory full हो गई. वो अलग बात है कि पुरानी बिना काम की चीजें यह अपने आप भूल जाता है लेकिन किसी के याद दिलाने पर वो चीजें तुरंत याद आ जाएगी। अब खुलकर जो मर्जी याद करो..

Q. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय ?

Ans. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय हैं, जमकर पानी पाएँ। 1 गिलास पानी पीने से दिमाग 14% तेजी से काम करता हैं. जब तक प्यास शांत नही होती तब तक मनुष्य के दिमाग को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती हैं.


Amazing news of the day
News Nation
More than 2.4 million book ticket for Mars

Comments

Popular posts from this blog

हड्डियों के बारे में रोचक तथ्य, about Bones in Hindi

how to happy? Smile Facts: खुशी (मुस्कान) से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Smile ...