Smile Facts: Smile in Hindi खुशी (मुस्कान) के रोचक तथ्य Smile Facts: जब हम छोटे थे तो पूरा दिन ही हंसी-मजाक में गुजर जाता था…फिर हम बड़े होने लगे…हमे higher studies करनी थी..अच्छी नौकरी पानी थी…life में खुद को सेट करना था… अब हम खुद को seriously लेने लगे और इसी चक्कर में हमने अपने चेहरे की मुस्कान कहीं न कहीं खो दी। और अब तो लोग जितना हँसते हैं उससे कहीं अधिक Whatsapp और Facebook पे smiley बनाते हैं. आज अपने इस लेख के माध्यम से मैं कोशिश करूँगा कि आप एक बार फिर से हंसने की importance को समझें. कुछ “Smiles Facts” हैं जिन्हें पढ़कर आप ठहाके मारकर तो नही हसेंगे, लेकिन अंदर ही अंदर ख़ुश जरूर होंगे! Bonus advice & facts : आप दिन भर में कितनी बार मुस्कराते हैं और कितनी बार खिलखिला कर हँसते हैं? क्या पहले की अपेक्षा आपकी मुस्कराहट गायब सी होती जा रही हैं? क्या वो दोस्तों के साथ ठहाके लगाना बीती बात बन चुकी हैं? यदि, “हाँ” तो आप अपनी लाइफ को गलत तरीके से जी रहे हैं… इसे बदलने की कोशिश करिए।
Comments
Post a Comment