Amazing Facts about Rats, Mouse in Hindi – चूहों के बारे में गजब रोचक तथ...
Must Watch Amazing Facts about Rats, Mouse in Hindi – चूहों के बारे में गजब रोचक तथ्य – Chuhe se judi jankari
Rat In Hindi, चूहों के बारे में रोचक तथ्य
do you know bonus question answers facts about rats : चूहे सभी चीजों को कुतरते क्यों है ?
चूहे के दाँत जीवनभर बढ़ते रहते है. हर साल 4-5 इंच बढ़ते है. बचपन में इनके दांत सफेद और जवान होने पर पीले हो जाते है. इन्हें कंट्रोल करने के लिए चूहे अपने दांतो को पीसते रहते है और चीजों को कुतरते रहते है. ये तार, सीमेंट, लकड़ी, कपड़े, शीशे से लेकर ऐलुमिनियम तक को कुतर सकते है. अगर वो ऐसा नही करेंगे तो उनका दाँत उनके जबड़े के बाहर चला जाएगा, और फिर ये न अपना मुँह बंद कर पाएंगे और ना ही कुछ खा पाएंगे और फिर ये मर जाएंगे.
. अगर हम दुनिया के सभी चूहे मार देते है तो क्या होगा ?
पहली बात तो ऐसा संभव ही नही है और अगर संभव हो भी जाता है तो ऐसा करने से वैज्ञानिकों को नए प्रयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, खासकर के ड्रग्स और दवाओं का प्रयोग. क्योंकि इन सबका प्रयोग चूहों पर ही किया जाता हैं. ऐसे जानवर जिनका मुख्य भोजन चूहा ही हैं, वो धीरे-धीरे विलुप्त हो जायेंगे. और कई ऐसे कचरे जिसको चूहा खत्म करता हैं, वो नही हो पायेगा. बस यही होगा और कोई खास प्रभाव नही पड़ेगा.
Mouse और Rat में क्या अंतर होता है ?
वास्तव में Mouse और rats के बिच कोई साइंटिफिक या जेनेटिक अंतर नही होता हैं. बस इनके रूप और लक्षण अलग-अलग होते हैं. जैसे:- rats बहुत सावधान होते हैं, ये कोई भी काम बहुत सावधानी के साथ करते हैं जबकि mouse बहुत उत्सुक होते हैं इनमे नए कामों के करने की इच्छा होती हैं. rats के कान छोटे होते हैं, और इनके कानो पे घने बाल होते हैं जबकि mouse के कान बड़े और खड़े(खरगोस के जैसा) होता हैं और इनके कान पे हल्के-फुल्के बाल होते हैं. mouse का शरीर हल्का भूरा होता है और पूछ घना होता हैं जबकि rats का शरीर पूरी तरह से भूरा होता हैं और इसके पूँछ का सिर्फ शुरुआती हिस्सा घना होता हैं. rats का वज़न mouse की तुलना में ज्यादा होता हैं. mouse, rats की तुलना में ज्यादा तेज़ी से दौड़ते हैं.
इतनी सुविधाएँ होने के बाद भी हम मच्छरों और चूहों को जड़ से खत्म क्यों नही कर पा रहे ?
हम चूहों और मच्छरों को जड़ ने नही हटा सकते, क्योंकि ये कम समय में बहुत ज्यादा बच्चे पैदा करते है. हम जितने समय में इन जीवों की आधी आबादी को खत्म करेंगे उस से बहुत कम समय में ये अपनी आबादी को दोगुना कर लेंगे. पूरी दुनिया में चूहों और मच्छरों की अनगणित आबादी है. जिन दवाओं से इनको मारा जाता हैं उन दवाओ से और भी जीवो को नुकसान होता हैं. जैसे, मच्छर मारने वाली दवा से मक्खी और मधुमक्खी भी मर जाते हैं और चूहे मारने वाले दवा से बहुत-सी चिड़िया और कुत्ते भी मर जाते हैं, तो ये भी संभव हैं कि चूहे और मच्छर को मारने के चक्कर में दूसरे ही जीव मर जाए. और अगर हम अपने आस-पास के इलाके से इनको जड़ से खत्म भी कर दे तो ये घने जंगलों में तो रहेंगे ही.. हमारे पास अभी ऐसा टेक्नोलॉजी नही हैं जिस से हम इनको जड़ से खत्म कर दें.
29. Experiments में चूहों का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
वैज्ञानिक प्रयोगों में चूहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया जानवर है. पहली बार रिसर्च में चूहे का इस्तेमाल 200 से अधिक साल पहले भोजन और ऑक्सीजन की कमी के कारण मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए किया गया था. 30 Nobel Prize विजेता भी लैब में चूहों का प्रयोग कर चुके है. रिसर्च में इनके अधिक प्रयोग करने की वजह ये है कि ये किसी भी जगह के अनुसार खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते है और इनके दिमाग की बनावट और काम करने का तरीका बिल्कुल इंसानों जैसा ही है. इसलिए जब भी किसी ड्रग्स या दवा आदि असर देखना हो तो इंसानो से पहले चूहों पर ही देख लिया जाता है.
Rat In Hindi, चूहों के बारे में रोचक तथ्य
do you know bonus question answers facts about rats : चूहे सभी चीजों को कुतरते क्यों है ?
चूहे के दाँत जीवनभर बढ़ते रहते है. हर साल 4-5 इंच बढ़ते है. बचपन में इनके दांत सफेद और जवान होने पर पीले हो जाते है. इन्हें कंट्रोल करने के लिए चूहे अपने दांतो को पीसते रहते है और चीजों को कुतरते रहते है. ये तार, सीमेंट, लकड़ी, कपड़े, शीशे से लेकर ऐलुमिनियम तक को कुतर सकते है. अगर वो ऐसा नही करेंगे तो उनका दाँत उनके जबड़े के बाहर चला जाएगा, और फिर ये न अपना मुँह बंद कर पाएंगे और ना ही कुछ खा पाएंगे और फिर ये मर जाएंगे.
. अगर हम दुनिया के सभी चूहे मार देते है तो क्या होगा ?
पहली बात तो ऐसा संभव ही नही है और अगर संभव हो भी जाता है तो ऐसा करने से वैज्ञानिकों को नए प्रयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, खासकर के ड्रग्स और दवाओं का प्रयोग. क्योंकि इन सबका प्रयोग चूहों पर ही किया जाता हैं. ऐसे जानवर जिनका मुख्य भोजन चूहा ही हैं, वो धीरे-धीरे विलुप्त हो जायेंगे. और कई ऐसे कचरे जिसको चूहा खत्म करता हैं, वो नही हो पायेगा. बस यही होगा और कोई खास प्रभाव नही पड़ेगा.
Mouse और Rat में क्या अंतर होता है ?
वास्तव में Mouse और rats के बिच कोई साइंटिफिक या जेनेटिक अंतर नही होता हैं. बस इनके रूप और लक्षण अलग-अलग होते हैं. जैसे:- rats बहुत सावधान होते हैं, ये कोई भी काम बहुत सावधानी के साथ करते हैं जबकि mouse बहुत उत्सुक होते हैं इनमे नए कामों के करने की इच्छा होती हैं. rats के कान छोटे होते हैं, और इनके कानो पे घने बाल होते हैं जबकि mouse के कान बड़े और खड़े(खरगोस के जैसा) होता हैं और इनके कान पे हल्के-फुल्के बाल होते हैं. mouse का शरीर हल्का भूरा होता है और पूछ घना होता हैं जबकि rats का शरीर पूरी तरह से भूरा होता हैं और इसके पूँछ का सिर्फ शुरुआती हिस्सा घना होता हैं. rats का वज़न mouse की तुलना में ज्यादा होता हैं. mouse, rats की तुलना में ज्यादा तेज़ी से दौड़ते हैं.
इतनी सुविधाएँ होने के बाद भी हम मच्छरों और चूहों को जड़ से खत्म क्यों नही कर पा रहे ?
हम चूहों और मच्छरों को जड़ ने नही हटा सकते, क्योंकि ये कम समय में बहुत ज्यादा बच्चे पैदा करते है. हम जितने समय में इन जीवों की आधी आबादी को खत्म करेंगे उस से बहुत कम समय में ये अपनी आबादी को दोगुना कर लेंगे. पूरी दुनिया में चूहों और मच्छरों की अनगणित आबादी है. जिन दवाओं से इनको मारा जाता हैं उन दवाओ से और भी जीवो को नुकसान होता हैं. जैसे, मच्छर मारने वाली दवा से मक्खी और मधुमक्खी भी मर जाते हैं और चूहे मारने वाले दवा से बहुत-सी चिड़िया और कुत्ते भी मर जाते हैं, तो ये भी संभव हैं कि चूहे और मच्छर को मारने के चक्कर में दूसरे ही जीव मर जाए. और अगर हम अपने आस-पास के इलाके से इनको जड़ से खत्म भी कर दे तो ये घने जंगलों में तो रहेंगे ही.. हमारे पास अभी ऐसा टेक्नोलॉजी नही हैं जिस से हम इनको जड़ से खत्म कर दें.
29. Experiments में चूहों का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
वैज्ञानिक प्रयोगों में चूहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया जानवर है. पहली बार रिसर्च में चूहे का इस्तेमाल 200 से अधिक साल पहले भोजन और ऑक्सीजन की कमी के कारण मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए किया गया था. 30 Nobel Prize विजेता भी लैब में चूहों का प्रयोग कर चुके है. रिसर्च में इनके अधिक प्रयोग करने की वजह ये है कि ये किसी भी जगह के अनुसार खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते है और इनके दिमाग की बनावट और काम करने का तरीका बिल्कुल इंसानों जैसा ही है. इसलिए जब भी किसी ड्रग्स या दवा आदि असर देखना हो तो इंसानो से पहले चूहों पर ही देख लिया जाता है.
Comments
Post a Comment