शराब से जुड़े ग़ज़ब रोचक तथ्य | Alcohol In Hindi



शराब से जुड़े रोचक तथ्य
Amazing Facts about Alcohol In Hindi


बड़ी ही अजीब बात हैं कि पहली बार की शराब कोई खरीदकर नही पीता. कोई न कोई दानी पिला ही देता हैं. हमारे भारत में तो बिना दारू के शादी भी अधूरी हैं. मैं पहले ही साफ़ कर दूं कि किसी तरह के नशे की लत, अपने और समाज के लिए बुरी होती हैं. नशा चाहे Alcohol का हो या सिगरेट का या तम्बाकू का, खराब ही होता हैं. हम तो कहते हैं इनसे बचकर ही रहें. आज हम आपको शराब से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो किसी शराबी को भी नही पता होंगे.
Bonus Facts :   Amsterdam में गलियां साफ करने वाले लोगो को हर दिन सैलरी के तौर पर 5 बीयर, 10 यूरो और थोड़ा तंबाकू दिया जाता हैं.

 मध्य युग में Beer पानी से ज्यादा प्रयोग की जाती थी.

  प्रोफेशनल शूटिंग करने से पहले थोड़ी शराब पी लेने से आपका निशाना ज्यादा सटीक लगता हैं.

  19वीं सदी में हजारों अमेरिकी स्कूलों में ये सिखाया जाता था कि Alcohol को एक बार चखने से आप अंधे या पागल हो सकते हैं.

नशे में क्यों बहकते हैं लोग ?

कुछ लोगों का ब्रेन बहुत जल्द ही किसी वस्तु के प्रभाव में आ जाता है। एल्कोहल मस्तिष्क में एक रासायनिक स्विच की तरह व्यवहार करता है, जो हमारी स्मरणशक्ति को इनकोड करता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान अपनी बातों को रिकॉल करता है और उसकी जुबान पर वो सबकुछ आ जाता है जो शायद अपने दिल में छुपा कर रखता हैं.

Comments

Popular posts from this blog

हड्डियों के बारे में रोचक तथ्य, about Bones in Hindi

how to happy? Smile Facts: खुशी (मुस्कान) से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Smile ...